Wednesday , April 23 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, माँ और बेटे की मौत

उत्तराखंड: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, माँ और बेटे की मौत

नैनीताल/हल्द्वानी। रामपुर रोड के बेलबाबा के पास एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस भीषण दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि हादसा रात 2 से 3 बजे के बीच हुआ, जिसकी आवाज से आसपास के लोग जाग उठे। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान बनभूलपुरा लाइट नंबर 13 निवासी शबाना (45) पत्नी आरिफ सैफी और उनके बेटे अब्दुल यज्जान (15) के रूप में हुई है। वहीं, घायल बेटे अब्दुल रहमान उर्फ लवी (19) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड में भीषण हादसा, खाई में गिरी कार, पति की मौत…पत्नी घायल

पुलिस चौकी प्रभारी जयदीप नेगी ने बताया कि हादसे में महिला और उसके बेटे की मौत हुई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जिसका उपचार चल रहा है। पता चला है कि नया बाजार में हुए भीषण अग्निकांड में इनकी दुकान भी जली है, जल्दबाजी में मुरादाबाद से आने के दौरान उक्त दर्दनाक दुर्घटना घटित हो गई। बता दे कि रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग पर एक हफ्ते में तीन बड़े सड़क हादसे से कई सवाल उठ रहे हैं, हादसे में तीन लोगों की जान जा चुकी है, तो जबकि कई लोग घायल हो चुके हैं।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …