Friday , April 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सीआईएससीई : उत्तराखंड में बेटियों ने लहराया परचम

सीआईएससीई : उत्तराखंड में बेटियों ने लहराया परचम

देहरादून। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के 10वीं और 12वीं नतीजों में दून के होनहारों ने सफलता का परचम लहराया है। कोविड-19 जैसे मुश्किल हालात के बीच औसत अंकों के साथ भी प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। शुक्रवार देर शाम तक सामने आए नतीजों में 10वीं में कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी की छात्रा सान्वी अरोड़ा और कुबा जहीर संयुक्त रूप से 99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहीं।
इनके साथ ही 12वीं में ब्राइटलैंड स्कूल की छात्रा भव्या मदान ने 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। भव्या ने दो साल पहले 10वीं में भी पूरे प्रदेश में टॉप किया था। 12वीं में ब्राइटलैंड स्कूल की छात्रा ईशान्वी मोहन 99 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। ब्राइटलैंड स्कूल के ही अवनीश सत्यकुमार 98.75 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
उधर 10वीं में सीजेएम की ही अंजली अग्रवाल 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे, जबकि सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के रक्षित तिवारी, वेल्हम गर्ल्स स्कूल की कृष्णा खन्ना, कारमन स्कूल की छात्रा वैभवी पोखरियाल 98.6, ब्राइटलैंड स्कूल के अनुभव कश्यप संयुक्त रूप से 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

अब तक के टॉपर्स

10वीं के टॉपर
1. सान्वी अरोड़ा, सीजेएम -99
1. कुबा जहीर, कारमन स्कूल- 99
2. अंजली अग्रवाल, सीजेएम-98.8
3. वैभवी पोखरियाल, कारमन स्कूल- 98.6
3. रक्षित तिवारी, सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी- 98.6
3. कृष्णा खन्ना, वेल्हम गर्ल्स, देहरादून-98.6
3. अनुभव कश्यप, ब्राइटलैंड -98.6
3. वंशिका बत्रा, सीजेएम- 98.4
4. आरोही गुप्ता, एन मैरी- 98.4
4. हरिओम गुप्ता, ब्राइटलैंड- 98.4

12वीं के टॉपर
1. भव्या मदान, ब्राइटलैंड-99.75
2. ईशान्वी मोहन, ब्राइटलैंड- 99
3. अवनीश सत्यकुमार, ब्राइटलैंड – 98.75

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply