Tuesday , January 14 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड निकाय चुनाव: इन दो पार्षद प्रत्याशियों ने तथ्य छुपाए, अब होगी कार्रवाई

उत्तराखंड निकाय चुनाव: इन दो पार्षद प्रत्याशियों ने तथ्य छुपाए, अब होगी कार्रवाई

हल्द्वानी/नैनीताल। उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए इन दिनों प्रत्याशी जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस बीच नगर निकाय चुनाव में पार्षद पद के दो प्रत्याशी विवादों में घिर गए हैं। जानकारी सामने आई है कि दो पार्षद प्रत्याशियों ने कुछ तथ्यों को छिपाया है। जिसके चलते अब उन पर कार्रवाई होगी। रिटर्निंग ऑफिसर ने शपथ पत्र में तथ्य छुपाने के चलते कोतवाली में तहरीर दी है।

रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि पार्षद प्रत्याशी रवि जोशी और पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र जीना द्वारा अपने शपथ पत्र में कई मुकदमे या सजा संबंधी अपराधों को छिपाने का मामला सामने आया है। इसलिए हल्द्वानी कोतवाली में दोनों पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिसमें जांच के बाद मुकदमा दर्ज या अन्य विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।

यहाँ भी पढ़े: Uttarakhand Nikay Chunav: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, योगी-धामी समेत मैदान में उतरेंगे ये नेता

आपको बता दें कि नामांकन के साथ किसी भी प्रत्याशी को शपथ पत्र में अपने बारे में हर जानकारी देनी होती है। शपथ पत्र में प्रत्याशी को अपने आय-व्यय के ब्यौरे से लेकर आपराधिक पृष्ठभूमि या मुकदमे के बारे में हर जानकारी देनी होती है। इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित करना होता है कि जो जानकारी दी गई हो वो बिल्कुल सही हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो उसका नामांकन रद्द कर दिया जाता है या फिर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …