Saturday , April 20 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : उमा तीज सुंदरी और उमा तीज मलिका की विजेता सम्मानित

उत्तराखंड : उमा तीज सुंदरी और उमा तीज मलिका की विजेता सम्मानित

  • सीएम ने ‘जीवन के लिए है वैक्सीन जरूरी’ स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी किया पुरस्कृत

देहरादून। आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरांचल महिला एसोसिएशन उमा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने संस्था की ओर से उमा तीज सुंदरी, उमा तीज मलिका विजेता महिलाओं को किया सम्मानित किया। उत्तरांचल महिला एसोसिएशन द्वारा कोविड टीकाकरण जागरूकता के लिए ‘जीवन के लिए वैक्सीन है जरूरी’ स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई। मुख्यमंत्री ने इस प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया।

उमा तीज सुंदरी के रूप में स्वाति चौहान, आरती शर्मा और अर्चना सिंघल को और तीज मलिका के लिए पुष्पा भल्ला, सारिका जायसवाल और अलका अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर धामी ने कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए प्रदेश में जन जागरूकता अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। राज्य में 55 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है। उत्तरांचल महिला एसोसिएशन द्वारा स्लोगन एवं विभिन्न माध्यमों से टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने के अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष साधना शर्मा, सचिव नीलिमा गर्ग, कल्पना जोशी, स्वाति, अर्चना सिंघल, आरती शर्मा, अलका अग्रवाल उपस्थित थे।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply