Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / आपदा पीड़ितों से मिलने उत्तरकाशी पहुंचे धामी, लगे भाजपा मुर्दाबाद के नारे

आपदा पीड़ितों से मिलने उत्तरकाशी पहुंचे धामी, लगे भाजपा मुर्दाबाद के नारे

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बुधवार दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित मांडो और कनरानी गांव पहुंचे। विगत दिनों यहां बादल फटने की घटना हुई थी। इस दौरान गुस्साए पीड़ित लोगों ने भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। लोगों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और उन्होंने आपदा प्रभावितों की समस्याएं नहीं सुनी।

आज बुधवार को मुख्यमंत्री ने यहां आपदा पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने मांडो गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर डीएम को मांडो गांव के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये। धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रभावितों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री के सामने एक महिला बेहद भावुक हो गई और उनको अपनी समस्या बताई। मुख्यमंत्री के साथ जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी भी हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply