Monday , May 20 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / थम नहीं रहा कोरोना विस्फोट का सिलसिला

थम नहीं रहा कोरोना विस्फोट का सिलसिला

  • 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 9642 नए मरीज मिले
  • 137 मरीजों की मौत, राजधानी में 3979 संक्रमित मिले

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है। हर रोज संक्रमितों के नये रिकार्ड बन रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 9642 नए मरीज मिले हैं और 137 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 29 हजार 993 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 54 हजार 132 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राजधानी देहरादून में सबसे अधिक 3979 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में 768, ऊधमसिंह नगर में 1286, पौड़ी में 196, नैनीताल में 1342, टिहरी में 325, रुद्रप्रयाग में 94, पिथौरागढ़ में 111, अल्मोड़ा में 365, चमोली में 314, बागेश्वर में 117 और चंपावत में 214, उत्तरकाशी में 531 संक्रमित मिले। प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या 362 पहुंच गई है।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply