देहरादून। उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में प्रतिनियुक्ति के दौरान करोड़ों के घपले के आरोप में सरकार ने कीर्तिनगर की खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) दमयंती रावत को निलंबित कर दिया। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
13 दिसम्बर को उन्हें चार्जशीट दी गई थी। निलंबन अवधि में दमयंती रावत टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध रहेंगी। बता दें उन पर बोर्ड में सचिव रहते हुए विभिन्न आर्थिक अनियमितताओं में शामिल रहने के आरोप हैं। त्रिवेंद्र सरकार में हरक रावत के श्रम मंत्री थे। उनके श्रम मंत्री होने के दौरान ही दमयंती शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर बोर्ड की सचिव बनी थी। उनके सचिव बनने के बाद उनके कार्यकाल में बोर्ड की भूमिका हमेशा सवालों के घेरे में रही।
ये हैं आरोप…
- अधिकार न होने के बावजूद भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण में 50 करोड़ रुपये का एमओयू किया।
- बोर्ड निधि से 20 करोड़ ऋण के रूप में निदेशक-ईएसआई के बजाय ब्रिज एंड रूफ इंडिया लिमिटेड को दे दिए।
- सचिव के पद पर कार्यरत रहते हुए वित्तीय अनियमितता और सरकारी धन का दुरुपयोग किया।
- बोर्ड के एक्ट और नियमावली के मानकों का उल्लंघन किया
- निधि का दुरुपयोग करते हुए आर्थिक अपराध में संलिप्तता।