Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: डिप्लोमा इंजीनियर्स का आंदोलन शुरू, आज से काला फीता बांधकर जताया विरोध

उत्तराखंड: डिप्लोमा इंजीनियर्स का आंदोलन शुरू, आज से काला फीता बांधकर जताया विरोध

देहरादून। तबादलों में मनमानी और अपनी मांगों पर कार्रवाई न होने से आक्रोशित उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने आंदोलन का एलान कर दिया है। गुरुवार से इंजीनियर्स विरोध दर्ज करवाते हुए काला फीता बांधकर कार्य कर रहे हैं। जिसके बाद 25 नवंबर से प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को संघ भवन में हुई। इस दौरान इंजीनियरों ने लोनिवि में डिप्लोमा इंजीनियर्स की लंबित मांगों पर लंबे समय से प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, प्रमुख अभियंता व विभागाध्यक्ष की ओर से अनदेखी करने और कर्माचारियों को गुमराह करने का आरोप लगाया। जिससे संघ के सदस्यों में रोष व्याप्त है और उन्हें मजबूरन आंदोलन की घोषणा करनी पड़ रही है। समस्याओं के समाधान के लिए मंत्री लोक निर्माण विभाग सतपाल महाराज ने 23 सितंबर को ग्रीवांस बैठक में निर्देश दिए थे, लेकिन प्रमुख सचिव लोनिवि व विभागाध्यक्ष ने दो माह बीत जाने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया।  वहीं इंजीनियों ने विभाग में हो रहे तबादलों पर भी सवाल उठाए।
प्रांतीय अध्यक्ष आरएस मेहरा ने बताया कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित कर्मचारियों के स्थानांतरण दो वर्षों से लगातार अनुरोध के बाद भी नहीं किए जा रहें हैं। इसके अलावा दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत अभियंताओं का स्थानांतरण पुन: दुर्गम क्षेत्रों में कर दिया गया है, जबकि सुगम में तैनात रहे अभियंताओं को पुन: सुगम स्थानों में तैनाती दी गई है। विभाग के पुनर्गठन में उच्च अभियंताओं के प्रतिनियुक्ति पद तो बढ़ा दिए गए हैं, लेकिन अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता के पदों में कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। जिसके विरोध में गुरुवार से इंजीनियर्स काला फीता बांधकर कार्य करेंगे और विरोध दर्ज करवाएंगे जबकि 25 नवंबर से जिलेवार प्रमुख अभियंता कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इंजीनियर्स का कहना है कि यदि इसके बाद भी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो एक दिसंबर से जिलेवार लोनिवि मुख्यालय पर क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। 

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply