देहरादून : भूस्खलन से साहिया क्वानू मोटर मार्ग ठप, दोनों ओर फंसे सैकड़ों वाहन
team HNI
August 15, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
157 Views
देहरादून। जिले के विकासनगर में बीते रविवार की रात भारी बारिश से मलबा आने के कारण साहिया क्वानू मोटर मार्ग तारली खड्ड के पास ठप हो गया है। रोड के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं हैं। साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर बारिश के चलते तारली खड्ड के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिससे मलबा हटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने बताया कि मार्ग खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है। बीते दिन भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग मलबे से पट गए, जिससे मार्ग पर कई देर वाहन फंसे रहे। मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
dehradun LANDSLIDE RAIN ROADS BLOCKED 2022-08-15