देहरादून। राजधानी के वीआईपी क्षेत्र राजपुर रोड पर अवैध प्लाटिंग और भूमि कटान की शिकायत का जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने संज्ञान लेते हुए मौके पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अवैध प्लाटिंग में अफसरों की मिलीभगत पाये जाने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए चार अफसरों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। इससे अवैध प्लाटिंग के खेल में जुटे अफसरों में हड़कंप मच गया है।आज रविवार को जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने राजपुर रोड स्थल का निरीक्षण करते समेत मौके पर संबंधित अधिकारियों को तलब किया। अवैध प्लाटिंग में जिलाधिकारी ने प्रथम दृष्टया में अधिकारियों की लापरवाही पाई, जिसके बाद तत्काल ही निर्माण कार्यों को ध्वस्त कराया। साथ ही लापरवाह अधिकारियों को निलंबित कर दिया। डीएम ने जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र सिंह और भूगर्भ वैज्ञानिक अनिल कुमार के साथ ही प्राधिकरण के दो सुपरवाइजर प्यारे लाल और महावीर सिंह को निलंबित कर दिया है। डीएम ने अनुज्ञाधारी के खिलाफ थाना डालनवाला में केस दर्ज करवा दिया है। डीएम के सख्त रवैये से भ्रष्ट अफसरों में हड़कंप मचा है।
