Monday , April 29 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परिणाम जारी, 292 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परिणाम जारी, 292 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा भर्ती परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा के बाद कुल 292 चयनित हुए अभ्यर्थियों की सूची वन विभाग को भेज दी है। जिनकी सूची वन विभाग को भेज दी गई है।

दरअसल राज्य में 316 पदों के लिए वन दरोगा भर्ती परीक्षा आहूत की गई थी, लेकिन चयन प्रक्रिया के दौरान 18 अभ्यर्थियों के ओबीसी प्रमाण पत्र स्पष्ट नहीं पाए गए। इसी तरह 6 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का विभिन्न कारणों से सत्यापन नहीं हो पाया। लिहाजा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से कुल 292 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया, वन दरोगा भर्ती के लिए 11 जून को लिखित परीक्षा हुई। कुल पदों के सापेक्ष 615 को शारीरिक मापजोख के लिए बुलाया गया था। 256 का अभिलेख सत्यापन तीन से 11 अगस्त और 359 की शारीरिक दक्षता परीक्षा सात व आठ अगस्त को कराने के बाद अभिलेख सत्यापन हुआ। सत्यापन में 18 ओबीसी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों में कमियां पाई गईं, जिससे उन्हें रिजल्ट में शामिल नहीं किया गया।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply