Saturday , July 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड शासन ने IAS और PCS अफसरों के किए तबादले, देखें किसे मिली क्या जिम्मेदारी

उत्तराखंड शासन ने IAS और PCS अफसरों के किए तबादले, देखें किसे मिली क्या जिम्मेदारी

देहरादून। शासन ने 10 अधिकारियों के पदभार में फेरबदल कर दिया है। इनमें छह आइएएस, तीन पीसीएस और सचिवालय सेवा के एक अधिकारी शामिल हैं। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने देर रात इसके आदेश जारी किए। इसके मुताबिक सचिव डॉ आर राजेश कुमार से पीएमजीएसवाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी हटा दी गई है। अपर सचिव रोहित मीणा से निदेशक एनएचएम का पदभार वापस लेकर अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया को सौंपा गया है।

अपर सचिव कमेंद्र सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का पदभार सौंपा गया है। अपर सचिव आनंद स्वरूप से निदेशक पंचायती राज का पदभार वापस लिया गया है। अपर सचिव आलोक कुमार पांडेय को अपर सचिव पंचायती राज का पदभार दिया गया है।

वहीं बाध्य प्रतीक्षा में चल रही निधि यादव को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है। पीसीएस मोहम्मद नासिर को निदेशक प्रशासन पंतनगर विश्वविद्यालय का पदभार सौंपा गया है। अभी तक यह जिम्मेदारी पीसीएस रामदत्त पालीवाल के पास थी। सचिवालय सेवा से अपर सचिव ओंकार सिंह को समाज कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: क्रिकेट खेल कर लौट रहे किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत मिला शव

देवप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। गुलदार के आतंक से लोगों …

Leave a Reply