Wednesday , May 31 2023
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : बैंक मैनेजर पर पेट्रोल फेंककर गार्ड ने लगा दी आग, मची अफरा तफरी

उत्तराखंड : बैंक मैनेजर पर पेट्रोल फेंककर गार्ड ने लगा दी आग, मची अफरा तफरी

पिथौरागढ़। धारचूला में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ भारतीय स्टेट बैंक SBI के बैंक मैनेजर को आपसी विवाद के बाद बैंक के सुरक्षा गार्ड ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिसके बाद किसी तरह आस पास खड़े लोगों ने आग बुझाई व उसे अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह शनिवार को एसबीआई में बैंक गार्ड व बैंक मैनेजर के बीच हुए विवाद से अफरा तफरी मच गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गार्ड ने आवेश में आकर बैंक मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई व मैनेजर मोहम्मद ओवेस (40)  को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बैंक गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले के बाद बैंक में कामकाज ठप हो गया है।

बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर मूल रूप से बिहार के निवासी है। जबकि गार्ड दीपक छेत्री देहरादून का। उधर, डॉक्टर ने बताया कि बैंक मैनेजर 40 प्रतिशत जल चुका हैं।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने सपरिवार संग देखी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म, कहा- धर्मांतरण के खिलाफ जागरूकता फैलाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हाथीबड़कला स्थित सेंट्रियो मॉल में सपरिवार दि केरला …

Leave a Reply