Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : आज इन छह जिलों में होगी भारी बारिश!

उत्तराखंड : आज इन छह जिलों में होगी भारी बारिश!

  • 24 जून तक कई पहाड़ी क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार, गढ़वाल मंडल में हल्की बारिश की संभावना  

देहरादून। प्रदेश के कई इलाकों में 24 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। ज्यादातर इलाकों में आज से ही भारी बारिश का अनुमान है। हालांकि ये बारिश ज्यादातर कुमाऊं के हिस्सों में ही होगी। गढ़वाल के कई क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हो सकती है। 
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले हफ्ते से प्री मानसून शावर हो रहे हैं। इसी क्रम में आज गुरुवार से ज्यादातर क्षेत्रों में तेज और भारी बारिश हो सकती है। कुमाऊं के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और ऊधम सिंह नगर में कई जगह भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
ज्यादातर मैदानी इलाकों में तेज हवा चलने का अनुमान है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में मानसून तय समय पर आने की संभावना है। सिस्टम धीमा या तेज होने पर एक दिन का अंतर आ सकता है। दून समेत आसपास के कई इलाकों में भी बारिश हो सकती है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply