उत्तराखंड : कार हादसे में राजस्व विभाग के अमीन की मौत
team HNI
April 2, 2022
Guest Post
201 Views
टिहरी। आज शनिवार को प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डोबरा चांठी पुल के पास एक कार दुर्घटना में राजस्व विभाग में कार्यरत संग्रह अमीन की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद संग्रह अमीन धर्मवीर कंडियाल के गृह क्षेत्र में मातम का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को राजस्व विभाग में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत धर्मवीर कंडियाल कार से प्रतापनगर की ओर जा रहे थे। तभी डोबरा चांठी पुल के समीप मोटना बैंड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेतों में जा गिरी। सूचना पाकर जब स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे तब तक कार में फंसे धर्मवीर की मौत हो चुकी थी।
2022-04-02