Sunday , March 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: कानूनगो को दो हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

उत्तराखंड: कानूनगो को दो हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

रुड़की। विजिलेंस की टीम ने चकबंदी कार्यालय में तैनात एक कानूनगो को दो हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम बंद कमरे में कानूनगो से पूछताछ कर रही है। इस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद रही।

शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत अंकित करायी कि “उसका गाँव में एक भाई जिसकी मृत्यु के बाद उनकी पांच लड़कियों की विरासत में आयी हुई कृषि भूमि उनके ताऊजी लोग उन्हें नहीं दे रहे हैं। जिस कारण उसकी भतीजी ने अपने हिस्से के बंटवारे के लिए बंदोबस्त चकबन्दी अधिकारी रूडकी में वाद दाखिल किया है।

पूर्व में उक्त फ़ाइल में रिपोर्ट लगाने के एवज में कानूनगो कृष्णपाल नें 4000 रूपये ले लिये थे। जमीन के बँटवारे से सम्बन्धित फ़ाइल को चकबन्दी अधिकारी को प्रेषित करने हेतु अपनी आख्या लगाने के लिए पुन: चकबन्दी कानूनगो कृष्णपाल ने दो हजार की अतिरिक्त माँग की गयी है।

शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने बुधवार को चकबन्दी कानूनगो कृष्णपाल को शिकायतकर्ता से दो हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए तहसीलदार कार्यालय रूडकी के पास रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

About team HNI

Check Also

पेंटिंग बनाकर चार साल की मासूम ने खोला मां की हत्या का राज, पुलिस भी रह गई हैरान

उत्तर प्रदेश। झांसी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 4 …