देहरादून। प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतगणना के बाद आज शाम तक हो जाएगा। सभी जिलों में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। उत्तराखंड में ईवीएम मतगणना के लिए 884 टेबल लगाई गई हैं। एक विधानसभा सीट पर अधिकतम 14 टेबल मतगणना के लिए लगी हैं। काउंटिंग सेंटर के लिए स्पेशल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उत्तराखंड के 4,772,484 मतदाताओं ने वोट डाला है। ये वोटर 55 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने मतगणना की सभी प्रक्रियाओं की निगरानी के लिए 27 ऑब्जर्वर तैनात किए हैं।
हरिद्वार लोकसभा सीट पर पहले और दूसरे चरण की मतगणना हो चुकी है. पहले चरण से ही बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मजबूत बढ़त बना ली जो दूसरे चरण में साढ़े पांच हजार वोट से अधिक हो चुकी है। पहले राउंड में त्रिवेंद्र रावत को 3009 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत को सिर्फ 387 वोट ही मिले। दूसरे राउंड में त्रिवेंद्र रावत ने 3642 वोट पाए हैं। वीरेंद्र रावत को 616 वोट ही मिले। इस तरह 2 चरणों की काउंटिंग पूरी होने तक बीजेपी के त्रिवेंद्र सिंह रावत 5648 वोटों से आगे चल रहे हैं।
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा आगे चल रहे हैं। प्रथम चरण की समाप्त तक अजय टम्टा बीजेपी को 2730 वोट और प्रदीप टम्टा कांग्रेस को 2244 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा 486 वोट से आगे हैं।
रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा सीट पर 2-2 चरण की मतगणना पूरी। बीजेपी के अनिल बलूनी 4128 वोट से आगे। केदारनाथ विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में भाजपा के अनिल बलूनी को 2570 वोट मिले हैं।कांग्रेस के गणेश गोदियाल को 1344 वोट मिले। दोनों चरण मिलाकर भाजपा के अनिल बलूनी को पड़े 9562 वोट। कांग्रेस के गणेश गोदियाल को पड़े 5434 वोट।