नैनीताल/हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक महिला अपने पति और बेटी को छोड़कर एक ठेली लगाने वाले युवक के साथ भाग गई। कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में प्रेमी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला का आरोप है कि उस युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया, फिर जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया।
पुलिस में तहरीर देते हुए महिला ने बताया है कि, टीपी नगर क्षेत्र में उसका ससुराल है। उसकी सात साल की बेटी व पूरा परिवार है। दो साल पहले क्षेत्र में रहने वाले युवक ने उससे बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। युवक ने उसे बताया था कि वो शादीशुदा है लेकिन पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। इसके बाद प्रेमी ने शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण किया और पति व परिवार को छोड़कर अपने पास आने को कहा।
उसकी बातों में आकर वो अपने पति और बेटी को छोड़कर प्रेमी के पास चली गई। जाते समय महिला अपने साथ दो लाख नकद व 10 लाख के जेवर लेकर गई थी। कुछ दिन तक ठीक-ठाक रहा लेकिन उसके बाद प्रेमी उसके साथ मारपीट करने लगा। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके जेवर-रुपये छीन लिए। इसके बाद वो अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया है।