Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / थराली ब्लॉक के गांव-गांव में लगेंगे आधार कार्ड शिविर

थराली ब्लॉक के गांव-गांव में लगेंगे आधार कार्ड शिविर

थराली से हरेंद्र बिष्ट।

अब थराली विकासखंड के ग्राम क्षेत्रों की ग्रामीण जनता को आधार कार्ड बनाने एवं गलत आधार कार्डों में संशोधन के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर नही होना पड़ेगा। इसके लिए गांव-गांव में शिविर लगाए जाएंगे।
पिंडर घाटी के थराली विकासखंड में नए आधार कार्ड बनवाने एवं बनें आधार कार्डों में जरूरी संशोधन के लिए आधार कार्ड सेंटर न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र की जनता को दर-दर भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं। इस संबंध में स्थानीय जनता द्वारा तहसील प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग की जाती रही हैं। इस पर उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार के प्रयासों से तीन महीनों से तहसील कार्यालय थराली में सप्ताह में एक दिन आधार शिविर लगायें जा रहे हैं। किंतु क्षेत्र की विकट भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए थराली में लगने वाला शिविर नाकाफी साबित हो रहा था। जिस पर तहसील प्रशासन ने गांव-गांवों में शिविर लगाकर नए आधार कार्ड बनाने के साथ ही उनमें जरूरी संशोधन करने का निर्णय लिया हैं।थराली एसडीएम ने बताया कि 13 एवं 14 फरवरी को तहसील कार्यालय थराली में, 17 को कुराड़, 19 को सोल डुंग्री एवं 21 फरवरी को कुलसारी में शिविर लगाए जाएंगे। बताया कि आने वाले दिनों में भी अलग-अलग क्षेत्रों में इसी तरह के आधार कार्ड शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ताकि ग्रामीणों को होने वाली अनावश्यक परेशानियों से बचाया जा सके।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply