Saturday , May 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ऋषिकेश: अपार्टमेंट में फंदे से लटकी मिली एम्स की नर्सिंग अफसर, जांच में जुटी पुलिस

ऋषिकेश: अपार्टमेंट में फंदे से लटकी मिली एम्स की नर्सिंग अफसर, जांच में जुटी पुलिस

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में विस्थापित क्षेत्र आम बाग स्थित एक अपार्टमेंट में एम्स की नर्सिंग अफसर फंदे से लटकी मिली। जिसके बाद इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर आईडीपीएल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस के मुताबिक आज शुक्रवार सुबह 7 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि आमबाग कॉलोनी की एक अपार्टमेंट में रहने वाली एम्स ऋषिकेश में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर प्रीति ने सूचना दी कि उसकी बड़ी बहन प्रतिभा (निवासी- सत्य विहार दिल्ली) कमरे का दरवाजा अंदर से नहीं खोल रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अपार्टमेंट के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो प्रतिभा का शव बरामद हुआ। पुलिस को प्रीति ने बताया कि वह नाइट ड्यूटी में एम्स में गई थी। वापस अपार्टमेंट आई तो बड़ी बहन का दरवाजा अंदर से नहीं खुला। प्रतिभा भी एम्स में ही नर्सिंग ऑफिसर थी और आज उसे दिन में ड्यूटी पर जाना था।

आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला पूरी तरीके से संदिग्ध दिखाई दे रहा है।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply