देहरादून। नए साल में राज्य में 12 आईपीएस अफसरों को सरकार ने प्रमोशन का बड़ा गिफ्ट दिया है। उत्तराखंड में 12 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के लिए गृह विभाग में डीपीसी हुई। इसमें डीजीपी दीपम सेठ को पुलिस फोर्स के मुखिया (एचओपीएफ) के तौर पर पदोन्नत किया गया। 1995 बैच के दीपम सेठ एडीजी रैंक को नवंबर में प्रदेश का स्थाई डीजीपी बनाया गया था। अब उन्हें सर्वोच्च वेतनमान के साथ डीजी रैंक के साथ पुलिस का मुखिया बनाया गया है। जबकि, 1995 बैच के ही आईपीएस पीवीके प्रसाद को भी डीजी रैंक पर पदोन्नत किया गया। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद देर रात तक अफसरों की पदोन्नति की सूची जारी की जा सकती है।
ये बने डीआईजी से आईजी
जन्मेजय खंडूड़ी, सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस, डॉ. सदानंद दाते, सुनील मीणा, योगेंद्र सिंह रावत को डीआईजी से आईजी बनाया गया है।
इन्हें मिला चयनित वेतनमान
प्रहलाद मीणा और प्रीति प्रियदर्शिनी
ये बने एसपी से डीआईजी
- धीरेंद्र गुंज्याल और मुकेश कुमार
- यशवंत सिंह चौहान