Tuesday , January 21 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: बाघ ने महिला को बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश

उत्तराखंड: बाघ ने महिला को बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश

हल्द्वानी/नैनीताल। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों खासतौर पर आदमखोर गुलदार, तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से मानव वन्य जीव संघर्षों की दुखद खबरें सुनने को मिलती रहती है। वहीं नैनीताल जिले के कई इलाकों में इन दोनों बाघ का आतंक बना है। बेतालघाट ब्लॉक में फिर से बाघ ने एक महिला को अपना निवाला बनाया है। बेतालघाट के ओखलढुंगा क्षेत्र में आये दिन बाघ की दहशत से लोग परेशान हैं। दो दिन पहले बाघ दो मवेशियों पर हमला कर किया। वहीं बीते देर शाम ओखलढुंगा में बाघ ने एक महिला को अपना निवाला बनाया।

जानकारी के अनुसार शांति देवी 49 निवासी ओखलढुंगा बेतालघाट रोज की तरह घर के पास में जानवरों के लिए चारा लेने गई थी। वहीं पास में घात लगाए बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते बाघ ने महिला को बुरी तरह नोच डाला। आनन-फानन में लोगों ने वन विभाग व पुलिस को घटना की सूचना दी। देर रात डीएफओ व रेंजर ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर परिवार को सांत्वना दी। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है।

ग्राम प्रधान प्रीति चौरसिया ने बताया कि लगातार क्षेत्र में बाघ का आतंक है। बाघ के हमले की सूचना पहले भी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी। वन विभाग ने अगर बाघ को पकड़ लिया होता तो यह घटना नहीं होती। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को आदमखोर घोषित कर पकड़ने की मांग की है। घटना के बाद से वन विभाग की टीम मौके पर डेरा जमाए हुई है।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …