Wednesday , February 12 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड पुलिस ने किया नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, YouTube से ली थी ट्रेनिंग

उत्तराखंड पुलिस ने किया नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, YouTube से ली थी ट्रेनिंग

हरिद्वार। धर्म नगरी हरिद्वार में इन दिनों पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़कर जेल में भेजने का कार्य कर रही है। वहीं अब एसएसपी द्वारा दिए गए सख्त दिशा-निर्देशों पर पूरे जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने नकली नोटों के साथ बाइक सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 500-500 के 44 नोट नकली नोट यानी कुल 22 हजार रुपए बरामद हुए है।

जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी उनकी नजर दो बाइकों पर सवार चार लोगों पर पड़ी, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास करीब 44 नकली नोट निकले. सभी नोट 500-500 के थे। आरोपियों के नाम सौरभ निवासी थाना देवबंद जिला सहारनपुर, निखिल निवासी थाना सरसावा जिला सहारनपुर, अनंतबीर थाना बाबूगढ छावनी जिला हापुड़ और नीरज निवासी गांधी कॉलोनी देवबंद सहारनपुर हैं। चारों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके दो अन्य साथी मोहित और विशाल देहरादून के सुद्धोवाला में किराए पर कमरे पर लैपटॉप व प्रिंटर की मदद से नकली नोट बनाने का काम करते है।

वहीं कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर सुद्धोवाला प्रेमनगर से मोहित पुत्र राजेन्द्र को दबोच कर उसके कब्जे से 500 रुपये के 200 नकली नोट व उसके किराए के कमरे से एक लैपटॉप, प्रिंटर, 2 ब्लेड कटर, 2 चमकीली ग्रीन टेप, व नोट छापने के सामान जब्त किए। इसके अलावा दूसरे आरोपी विशाल को पुलिस ने देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र के दून एनक्लेव से गिरफ्तार किया। विशाल के पास भी 500-500 के 207 नकली नोट यानी कुल मिलाकर एक लाख तीन हजार रुपए बरामद हुए है। इसके अलावा विशाल के कमरे से भी लैपटॉप, प्रिंटर व नकली नोट बनाने का सामान जब्त किया गया।

देहरादून व हरिद्वार के बाजारों में चलाते थे नकली नोट

आरोपित लैपटॉप में स्कैन कर रखे हुए 500 रुपये के असली नोट से जाली नोट तैयार करते थे तथा इन नकली नोटों को अपने साथियों के माध्यम से देहरादून व हरिद्वार के बाजारों में चलाते थे। ये लोग ज्यादातर भीड़भाड़ वाले दुकानों या बुजुर्ग दुकानदारों के पास छोटी-मोटी खरीदारी करने के लिये जाली नोटों को चलाते थे तथा दुकानदार से शेष असली नोट प्राप्त कर लेते थे। इस तरह से ये लोग बाजार से मोटा मुनाफा उठाते थे।

मोहित व निखिल कुमार पूर्व में भी नकली नोट छापने में व बजार में चलाने के मामले में हिमाचल प्रदेश के थाना नाहन से जेल जा चुके हैं। मोहित पूर्व में दुष्कर्म के मामले में भी थाना विकासनगर जनपद देहरादून से भी जेल जा चुका है। अभियुक्त सोरभ पूर्व में थाना पटेलनगर देहरादून से बैग छीनने के मामले में जेल जा चुका है।

आरोपितों के नाम:-

1.सौरभ पुत्र जसबीर निवासी गांधी कालोनी थाना देवबंद जिला सहारनपुर यूपी उम्र 21 वर्ष (5वीं पास)

    2. निखिल कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम शांह जहापुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर यूपी उम्र 24 वर्ष (12वीं पास)

    3. अनंतबीर पुत्र स्व जिले सिंह निवासी लोकराड़ थाना बाबूगढ छावनी जिला हापुड़ यूपी उम्र 43 वर्ष (12वीं पास)

    4. नीरज पुत्र राजेश निवासी गांधी कालोनी देवबंद सहारनपुर यूपी उम्र 21 वर्ष (5वीं पास)

    5. मोहित पुत्र राजेन्द्र नि0 सरसावा जिला सहारनपुर (12वीं पास)

    6. विशाल पुत्र राजेश नि0 गांधी कालोनी देवबंद जिला सहारनपुर उम्र 23 वर्ष (8वीं फेल)

    About team HNI

    Check Also

    लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

    कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …