Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: चौकी प्रभारी को दबंगई पड़ी भारी, बवाल के बाद लाइन हाजिर, देखें वीडियो

उत्तराखंड: चौकी प्रभारी को दबंगई पड़ी भारी, बवाल के बाद लाइन हाजिर, देखें वीडियो

रूद्रपुर। उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही के बाद अब दुर्व्यवहार के मामले भी सामने आने लगे हैं। ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में दरोगा पर आरोप है, कि वाहन चेकिंग के दौरान सिख युवक को जबरन रोक कर उसके साथ बदसलूकी की। इसके साथ ही युवक के धार्मिक प्रतीक चिन्ह से बेअदबी की। घटना का वीडियो वायरल होते ही एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल पुलिस टीम के साथ जैन मंदिर मुख्य मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो युवक को देख चौकी प्रभारी ने चाबी निकाल ली और सिख युवक से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। जब युवक ने विरोध किया तो हाथापाई कर बाइक को लात मारकर गिराने का भी आरोप लग गया।

गुरुवार की सुबह जब इस प्रकरण की वीडियो वायरल हुई तो व्यापारी संगठनों और गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने बैठक शुरू कर दी। जिसकी भनक लगते ही एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बवाल को रोकने की कोशिश की। प्रकरण की जानकारी एसएसपी मणिकांत मिश्रा को दी। एसएसपी ने भी तत्काल आरोपी चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल को लाइन हाजिर कर सीओ सदर को प्रकरण की तफ्तीश सौंप दी। बावजूद व्यापारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर नदी में गिरा वाहन लापता, तलाश अभियान जारी

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। एक …