Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ऋषिकेश: जन्म के बाद सड़क किनारे फेंक दी नवजात बच्ची

ऋषिकेश: जन्म के बाद सड़क किनारे फेंक दी नवजात बच्ची

  • चिता पुलिस ने अस्पताल में किया भर्ती

ऋषिकेश। एक नवजात बच्ची को दुनिया में आते ही मां की आंचल का साया इसलिए नहीं मिला कि वह बेटी थी। यह शर्मसार करने वाली घटना तीर्थ नगरी ऋषिकेश से सामने आई है। बच्ची नेपाली फार्म के पास लावारिस हालत में फेंक दी गई थी। जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब दो बजे चीता पुलिस गश्त कर रही थी। उन्हें सड़क किनारे बच्ची के रोने की हल्की आवाज सुनाई दी। चिता पुलिस ने रायवाला थाने में इसकी जानकारी दी। बच्ची को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चिकित्सकों ने बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ बताया है। चिता पुलिस की सक्रियता से बच्ची की जान बच गई है। जहां एक ओर सरकार बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान चला रही है। वहीं समाज में इस तरह की शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply