देहरादून। नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है। हिमाचल में हो रही बर्फबारी ने नए साल के स्वागत का उत्साह और बढ़ा दिया है। पहाड़ों की रानी शिमला में नए साल के जश्न के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। वहीं, नववर्ष के जश्न के लिए नैनीताल सज चुका है और होटलों की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। वहीं राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। नैनीताल, मसूरी, धनौल्टी, चकराता, चोपता, कौसानी और औली जैसे लोकप्रिय स्थानों पर होटल और होमस्टे पहले ही पैक हो चुके हैं।
सरकार ने भी 24 घंटे पर्यटकों की सहूलियत में यह निर्देश जारी किया है कि होटल, रेस्टोरेंट रात भर खुले रहेंगे। हालांकि आने वाले पर्यटकों को इन खुली छूट के बाद यह बात ध्यान रखनी होगी कि अगर उत्तराखंड की सीमा में दाखिल होकर जश्न के नाम पर किसी तरह की कोई हद पार की तो पुलिस कार्रवाई 2024 की 31 तारीख को करेगी, लेकिन रिहाई साल 2025 में होगी।
उत्तराखंड पुलिस के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार पर्यटकों के स्वागत और उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस दिन-रात तैनात रहेगी। किसी तरह से किसी को कोई भी दिक्कत ना आए, इसके लिए वह पुलिस की सहायता 24 घंटे में कभी भी ले सकते हैं। लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों को यहां की धार्मिक मान्यता, लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखना होगा। मसलन आप देहरादून या हरिद्वार के अलावा अगर कोटद्वार या उधम सिंह नगर के रास्ते उत्तराखंड में दाखिल हो रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आप उत्तराखंड में नए साल का स्वागत करने के लिए आ रहे हैं। किसी तरह का कोई भी हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस के द्वारा अपील की गयी है कि नए साल का जश्न शांति से मनाएं। अगर किसी ने भी शराब पीकर सड़कों पर हुड़दंग किया, मारपीट की या फिर तेज आवाज में गीत संगीत देर रात तक चला, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड में आते वक्त इन बातों का ध्यान रखें:-
- नए साल के जश्न के मौके पर अपनी गाड़ी में किसी तरह का कोई भी हथियार, डंडा, लाठी लेकर ना आएं।
- अन्य राज्यों की शराब की पेटी आपकी गाड़ी में नहीं होनी चाहिए। अत्यधिक शराब अगर मिलती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, थाने से जेल में भेजा जाएगा।
- कोई भी ऐसा नशा करता हुआ कोई भी व्यक्ति पकड़ा जाता है जो प्रतिबंधित है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
- गाड़ी के साइलेंसर की तेज आवाज या देर रात तक गाड़ी में तेज गति से गाने बजाने से अगर किसी को परेशानी होती है, या प्रतिबंधित क्षेत्र में अगर आप जाते हैं तो आपके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।
- राजाजी नेशनल पार्क, कॉर्बेट नेशनल पार्क में बिना इजाजत किसी भी रास्ते से घुसना गैरकानूनी है।
- पुलिस द्वारा गाड़ी रोकने पर आपको गाड़ी रोकनी होगी। गाड़ी के कागज भी दिखाने होंगे। इस बात का ध्यान सभी को रखना होगा।