Tuesday , May 7 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : पूर्णागिरी धाम में बड़ा हादसा, बस की चपेट में आने से पांच की मौत, आठ घायल

उत्तराखंड : पूर्णागिरी धाम में बड़ा हादसा, बस की चपेट में आने से पांच की मौत, आठ घायल

चंपावत। टनकपुर स्थित पूर्णागिरि धाम में नवरात्र के दूसरे दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं के उपर बस चढ़ गई। हादसे में एक महिला समेत 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 8 लोगों के घायल हो गए है। मृतक यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को ठुलीगाड़ के पास यात्री पार्किंग में खड़े बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को टनकपुर अस्पताल लाया गया। कुछ लोगों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि कुछ घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं हादसे में मायाराम उम्र 32 वर्ष पुत्र बब्बर, बद्रीनाथ उम्र 40 वर्ष पुत्र रामलखन निवासी ग्राम सोहरबा थाना चितौरा जिला बहराइच उत्तर प्रदेश और अमरावती उम्र 26 वर्ष पत्नी महाराम सिंह निवासी ग्राम बिडोला थाना बिल्सी जिला बदायूं उत्तर प्रदेश की मौत हो गई। दुर्घटना में नेमवती पुत्री वीर सिंह निवासी नगर पुखरा उजैनी बदायूं, राम देही पत्नी तोताराम उम्र 30 वर्ष निवासी बेगमपुर सोहरबा रामगंगा बहराइच, रामसूरत पुत्र असरफी निवासी सोहरबा रामगंगा, पार्वती देवी पत्नी लालता प्रसाद निवासी राजमिल सोहरबा रामगंगा बहराइच, सरोज पत्नी बद्रीनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी चितौरा बहराइच, कुसुम देवी पत्नी राम स्वरूप उम्र 50 वर्ष निवासी सोहरबा बहराइच, महाराम सिंह पुत्र आरएस सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी पिंडा बस्ती बदायूं घायल हो गए। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई। बाकी का उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply