Friday , March 29 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देश में 16 जनवरी से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के लिए उत्तराखंड तैयारःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आयोजित मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत

देश में 16 जनवरी से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के लिए उत्तराखंड तैयारःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आयोजित मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग कर इस महत्वपूर्ण बैठक में 16 जनवरी से कोविड-19 से बचाव के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद उन्होंने राज्य में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने और प्रदेश में बर्ड फ्लू के दृष्टिगत एहतियात बरतने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टीकाकरण हेतु राज्य स्तर पर टास्क फोर्स के गठन, कोल्ड चेन सिस्टम की मजबूती, वैक्सीन भंडारण व वितरण हेतु पर्याप्त स्थान के साथ ही आवश्यक मानव संसाधनों की व्यवस्था यथासमय पूर्ण करने के निर्देश देते हुए साथ ही डॉक्टरों, नर्सिंग व अन्य स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा।

About team HNI

Check Also

हल्द्वानी हिंसा: मास्टरमाइंड मलिक से होगी 2.44 करोड़ की वसूली, नोटिस जारी…

हल्द्वानी। बनफूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस के …

Leave a Reply