Monday , April 29 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे चरण के पंजीकरण की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक कर सकेंगे अप्लाई

उत्तराखंड : नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे चरण के पंजीकरण की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक कर सकेंगे अप्लाई

  • काउंसलिंग के लिए क्वालीफाइंग परसेंटाइल को सभी श्रेणियों में किया शून्य
  • 24 सितंबर तक नीट पीजी काउंसलिंग-2023 पंजीकरण कर पाएंगे अभ्यर्थी
  • नीट पीजी के लिए तीन अक्टूबर को किया जाएगा सीट आवंटन

देहरादून। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से नीट पीजी (NEET PG) के कटआफ में बदलाव के बाद एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने भी तृतीय चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम संशोधित कर दिया है। प्रदेश में एमडी, एमएस, एमडीएस की सीटों पर दाखिले की नीट पीजी तृतीय चरण की काउंसलिंग के पंजीकरण का समय चार दिन बढ़ गया है। केंद्रीयकृत काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव के बाद एचएनबी मेडिकल विवि ने भी संशोधित तिथियां जारी कर दीं।

विवि कुलसचिव डॉ. आशीष उनियाल ने बताया, तीसरे चरण के लिए अब छात्र 20 के बजाए 24 सितंबर तक पंजीकरण, सिक्योरिटी फीस जमा करा सकेंगे। 24 तक ही प्रथम व द्वितीय चरण में सीट पाने वाले छात्र अपनी सीट छोड़ सकते हैं। तीसरे चरण की मेरिट ब 21 के बजाए 25 सितंबर को जारी होगी।

इसके बाद छात्र 21 के बजाए 25 से 29 सितंबर तक च्वाइस भर सकेंगे। उनके डाटा को विवि 24 के बजाए 30 सितंबर व दो अक्तूबर को प्रॉसेस करेगा। तीसरे चरण का सीट आवंटन अब 26 सितंबर के बजाए तीन अक्तूबर को होगा। जिन पर दाखिले 30 सितंबर के बजाए सात अक्तूबर तक ले सकेंगे।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply