Wednesday , May 15 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूल बस, दो छात्र घायल

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूल बस, दो छात्र घायल

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दो दिन के अंदर दूसरा सड़क हादसा हो गया है। आज मंगलवार को एक स्कूल बस सड़क से 50 फीट नीचे गिर गई। गनीमत रही कि बस एक पेड़ पर अटक गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। इस हादसे में दो छात्र घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह हिमालया इंटर कालेज चौकोड़ी के बच्चे और शिक्षक बस से स्कूल जा रहे थे। रास्ते में गिरे बिजली के तार को हटाने के लिए जब चालक बस को रोककर उतरा तभी बस एका-एक ढलान पर अपने आप चली और खाई में पलटने के बाद चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई। इस दुर्घटना में 10वीं कक्षा के छात्र लक्षित पंत और 12वीं कक्षा की छात्रा बिनीता बोहरा घायल हो गई। इसके बाद दोनों घायल बच्चों को सीएचसी बेड़ीनाग पहुंचाया गया। जहां पर दोनों का उपचार किया जा रहा है।

बता दें कि पिथौरागढ़ में दो दिन में ये दूसरी सड़क दुर्घटना है। रविवार रात बारात की एक जीप गहरी खाई में गिर गई थी। उस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply