हल्द्वानी। शहर के जाने माने एक स्कूल कोच पर नाबालिग छात्रा को भगाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि छात्रा स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन उसके बाद से घर वापस नहीं लौटी। पूछताछ करने पर पता चला कि स्कूल का फुटबॉल कोच उसको अपने साथ स्कूटी पर बैठाकर ले गया है।
पुलिस के मुताबिक शहर निवासी एक व्यक्ति ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया उनका व उनके बड़े भाई का परिवार एक साथ रहता है। उनकी नाबालिग भतीजी शहर के एक जाने माने स्कूल में 10वीं की छात्रा है। तीन जुलाई को उनकी भतीजी स्कूल गई थी, लेकिन, छुट्टी के बाद वह घर नहीं लौटी। जिसके बाद भाभी बेटी को ढूंढने के लिए स्कूल पहुंचीं। तब पता चला कि बेटी आज स्कूल आई ही नहीं थी। इस बारे में परिवार वालों ने जब जानकारी जुटाई तो उसकी सहेली ने बताया कि स्कूल का फुटबाल कोच नाबालिग छात्रा को अपने संग स्कूटी पर बैठाकर ले गया है। जब पूरे मामले में खेल टीचर के बारे में जानकारी जुटाई गई तो खेल टीचर भी घर से गायब मिला। परिजनों का कहना है कि आरोपी खेल टीचर बहला-फुसलाकर उनकी नाबालिग बेटी को भगा ले गया है।
कोतवाली एसएसआइ महेंद्र ने बताया खेल टीचर द्वारा पर नाबालिग को भागने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सर्विलांस की मदद से नाबालिग व आरोपित दोनों की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीम दोनों को जल्द से जल्द बरामद कर लेगी।