Thursday , November 7 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के कुमाऊं मंडल में बारिश का जोर कुछ ज्यादा ही है। हालत ये है कि कुमाऊं में 48 घंटे से भी ज्यादा समय से बारिश रुकी नहीं है। नदियां ऊफान पर हैं। भूस्खलन के कारण मलबा सड़क पर आने से राज्य के कई प्रमुख राजमार्ग बाधित हो रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र, उत्तराखण्ड की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

दो दिन से भी अधिक समय से लगातार हो रही बारिश ने कुमाऊं के सभी जिलों में हालात खराब कर रखे हैं। आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान लगाया है। खासकर पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इन जिलों के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज बंद रखा है।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत एवं उधमसिंहनगर के जिलाधिकारियों को भारी बारिश एवं बाढ़ जैसे हालातों के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थितियों के दृष्टिगत तैयारियों को पूर्ण रखा जाए।

About admin

Check Also

आईआईटी रुड़की में 25 लाख से ज्यादा का छात्रवृत्ति घोटाला, महिला कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की। आईआईटी रुड़की के सीनेट कमेटी फॉर स्काॅलरशिप एंड प्राईजेज (एससीएसपी) प्रकोष्ठ में 25.62 लाख …

Leave a Reply