Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / अब ऋषिकेश से चलेंगी दून और हरिद्वार से चलने वाली ये ट्रेनें!

अब ऋषिकेश से चलेंगी दून और हरिद्वार से चलने वाली ये ट्रेनें!

  • धर्मनगरी हरिद्वार तक आने जाने वाली कई ट्रेनों को भी ऋषिकेश तक किया जाएगा संचालित
  • अभी तक दून तक जाती हैं 18 बोगी की ट्रेनें और ऋषिकेश से चलेंगी 24 बोगी की ट्रेनें 

ऋषिकेश। योगनगरी के रेलवे स्टेशन से 10 ट्रेनों का संचालन करने के लिए रेलवे विभाग की ओर से शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। देहरादून से चलने वाली कई ट्रेनों को ऋषिकेश से चलाने की योजना है। योगनगरी रेलवे स्टेशन का लोकार्पण होने के बाद इन ट्रेनों को हरी झंडी मिल सकती है।
योगनगरी के रेलवे स्टेशन के निरीक्षण करने आए मंडल परिचालन प्रबंधक अर्चित सिंघल ने बताया था कि यहां से पांच नई रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। इन पांच ट्रेनों में हेमकुंड एक्सप्रेस, बाड़मेर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, अहमदाबाद मेल और उदयपुर सिटी एक्सप्रेस थी। अब इन्हें बढ़ाकर 10 करने की तैयारी की जा रही है। योगनगरी के रेलवे स्टेशन मैनेजर जीएस परिहार ने बताया कि अब रेलवे की ओर से देहरादून से चलने वाली बांद्रा एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, देहरादून कोच्चीवली, देहरादून-ओखा, हरिद्वार-पुरी को योगनगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश से चलाने की योजना है।
उन्होंने बताया कि देहरादून रेलवे स्टेशन पर 18 कोच की ट्रेन आ सकती है। देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस के छह डिब्बे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर काटने पड़ते हैं, जिससे समय की बर्बादी होती है। इसलिए पूरी 24 बोगी की ट्रेन को ऋषिकेश से चलाने की योजना है। 

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply