Wednesday , September 11 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: टेंपो चालक द्वारा किशोरी से दुष्कर्म मामले में छात्रों का प्रदर्शन, आरोपी को फांसी की मांग

उत्तराखंड: टेंपो चालक द्वारा किशोरी से दुष्कर्म मामले में छात्रों का प्रदर्शन, आरोपी को फांसी की मांग

हल्द्वानी। उत्तराखंड ​के हल्द्वानी में शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक नाबालिग छात्रा के साथ टेपो में दुष्कर्म किया गया है। छात्रा ट्यूशन जा रही थी। इसी दौरान एक टेंपो चालक ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।

मिलीं जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली आंशिक रूप से मानसिक कमजोर किशोरी पियानो बजाना सीखने निकली थी। नाबालिग छात्रा को क्लास तक छोड़ने के बहाने टेंपो चालक उसे टेंपो में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गया। आरोप है कि वहां उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं टेंपो चालक ने किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद वो उसे मंगलपड़ाव पर छोड़कर फरार हो गए।

घटना के बाद जब छात्रा घर पहुंची तो उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन छात्रा के साथ कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और आरोपी को मंगलपड़ाव से गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं 16 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर किशोरी से विशेष समुदाय के टेंपो चालक द्वारा दुष्कर्म की घटना की अंजाम देने के बाद हल्द्वानी के छात्रों में गुस्सा फूट गया है। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं हल्द्वानी कोतवाली पहुंच गए। दुष्कर्म के आरोपी टेंपो चालक मोहम्मद नदीम को फांसी देने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन कर हंगामा किया।

छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि हल्द्वानी में बहुत से ऐसे ऑटो चालक हैं, जो बाहर से आकर अपना नाम और धर्म बदलकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस इस तरह की गलत गतिविधियां करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करे।

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …

Leave a Reply