Monday , May 20 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / टिहरी झील को बनाएंगे विश्वस्तरीय पर्यटनस्थल, चारों ओर बनेगी रिंग रोड : मुख्य सचिव

टिहरी झील को बनाएंगे विश्वस्तरीय पर्यटनस्थल, चारों ओर बनेगी रिंग रोड : मुख्य सचिव

देहरादून। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में आज सोमवार को सचिवालय में टिहरी जलाशय के चारों ओर प्रस्तावित रिंग रोड के सम्बन्ध में बैठक हुई। मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं में सम्मिलित यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। उन्होंने इस सम्बन्ध में फीजिबिलिटी स्टडी एवं वायबिलिटी स्टडी शीघ्र करवा कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टिहरी झील को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों को हर सम्भव प्रयास करने होंगे।
बैठक में सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि टिहरी बाँध जलाशय लगभग 42 वर्ग किमी में विस्तारित है। प्रस्तावित रिंग रोड की कुल लम्बाई 234.60 किमी है। टिहरी झील को देखने के लिए वर्षभर देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। रिंग रोड के निर्माण सहित जलाशय के चारों ओर पर्यटन विकास हेतु आवश्यक मूल-भूत ढांचागत सुविधाओं के विकास से इस क्षेत्र के आस-पास के कई गांव तथा आबादी क्षेत्र प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। यह रिंग रोड भविष्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में कारगर सिद्ध होगी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन, सचिव आरके सुधांशु, राधिका झा एवं सौजन्या भी उपस्थित थीं।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply