Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पिछले तीन दिनों से देवाल ब्लॉक में छाया अंधेरा

पिछले तीन दिनों से देवाल ब्लॉक में छाया अंधेरा

थराली से हरेंद्र बिष्ट।

पिछले तीन दिनों से ऊर्जा निगम एक अदद 33 केवी बिजली लाईन का फोर पोल की मरम्मत नही कर पाया हैं। जिससे पिछले करीब 60घंटो से संपूर्ण देवाल विकास खंड के अलावा नंदकेसरी 33 केवी बिजली सब स्टेशन से जुड़े थराली ब्लाक के भी गांव के लोगों को बिना बिजली के ही दिन व रात गुजारने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं।
दरअसल सोमवार की तड़के करीब 5 बजे भूस्खलन की चपे में आने से थराली से नंदकेसरी देवाल जाने वाली 33 केवी बिजली लाईन के एक फोर पोल स्टक्चर बैनोली गांव में क्षतिग्रस्त हो गया था।जिसे बिजली विभाग तीसरे दिन बुधवार को भी समाचार लिखे जाने तक ठीक नही कर पाया हैं। जिससे देवाल ब्लाक के सभी गांवों के साथ ही थराली ब्लाक के कुछ गांवों में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई हैं। बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण नागरिकों के जहां सरकारी कार्यालयों के तमाम कार्य बाधित हो रहे हैं।वही राते अंधेरे में काटने पर विवश होना पड़ रहा। देवाल के प्रमुख दर्शन दानू ने टूटी एवं देवाल ब्लाक के लिए महत्वपूर्ण बिजली लाईन को तीन दिनों तक ठीक ना कर पाने पर ऊर्जा निगम के आलाधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब 33 केवी बिजली लाईन जो की मोटर सड़क की कुछ ही दूरी पर है,उसे तीन दिनों में ठीक नही किया जा सका है तो, आपदा के इस दौर में तमाम अन्य गांव में क्षतिग्रस्त एलटी एवं एसटी लाईनों की मरम्मत में कितना समय ऊर्जा निगम लगायेगा अंदाजा लगाना भी मुश्किल हैं।क्यूकि तमाम ग्रामीण क्षेत्रों से बिजली लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के समाचार मिल रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में ऊर्जा निगम के नारायणबगड़ डीविजन के अधिशासी अभियंता से मोबाइल से वार्ता कर 33 केवी लाईन के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त लाईनों की मरम्मत के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की हैं।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply