Tuesday , January 14 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: चुनाव ड्यूटी में जा रही बस हुई हादसे का शिकार, मौके पर मची चीख पुकार

उत्तराखंड: चुनाव ड्यूटी में जा रही बस हुई हादसे का शिकार, मौके पर मची चीख पुकार

ऊधम सिंह नगर। काशीपुर से रुद्रपुर चुनाव ड्यूटी में जा रही बस को कोसी पुल पर अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके से डंपर चालक फरार हो गया।

मिलीं जानकारी के अनुसार काशीपुर से रुद्रपुर चुनाव ड्यूटी में जा रही बस को कोसी पुल पर अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी। बस में करीब 20 अधिकारी बस से रुद्रपुर जा रहे थे। टक्कर लगने से पुल के दोनों ओर लंबा जाम लग गया तभी सुल्तानपुर पट्टी की ओर से आ रहे अज्ञात डंपर ने बस में टक्कर मार दी। चुनाव ड्यूटी में जा रहे काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह की गाड़ी भी जाम में फंस गई। जिसके बाद वह पैदल बस के पास पहुंचे और बस को हटाकर जाम खुलवाया और बस से अधिकारियों को रुद्रपुर भेजा।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जिस जगह पर दुर्घटना हुई वह यूपी के रामपुर जिले की सीमा में है। डंपर ने जिस बस में टक्कर मारी उसमें काशीपुर के चुनाव कर्मी रुद्रपुर जा रहे थे। सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। मौके पर बस का मालिक आ गया था। उसके द्वारा ही कोई कार्रवाई कराई जाएगी।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …

Leave a Reply