Sunday , May 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : बीते सप्ताह स्वस्थ हुए और कोरोना से मरे मरीजों के बने रिकॉर्ड !

उत्तराखंड : बीते सप्ताह स्वस्थ हुए और कोरोना से मरे मरीजों के बने रिकॉर्ड !

देहरादून। प्रदेश में बीते सात दिन में कोविड टेस्ट के साथ ही संक्रमित मामले घटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौतें भी ज्यादा हुई है। प्रदेश में पहली बार एक सप्ताह में सबसे ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं। 
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल को 196 दिन यानी 28 सप्ताह बीत गए हैं। 27वें सप्ताह 13 से 19 सितंबर तक कुल 84,664 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें 9749 संक्रमित मरीज मिले और 6942 मरीज ठीक हुए। वहीं 76 मरीजों की मौत हुई थी। अब 20 से 26 सितंबर तक 28वें सप्ताह में सैंपल जांच और संक्रमित मामलों में कमी आई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सर्वाधिक रही और मौतें ज्यादा हुई है। पिछले सप्ताह की तुलना में सैंपल जांच 73,895, संक्रमित मामले 6196, ठीक हुए मरीज 7676 और 88 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 6.45 लाख सैंपलों की जांच की गई है। इसमें 46 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि 34 हजार से अधिक मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply