Saturday , July 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : एक करोड़ की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, सिपाही कर रहा था तस्करी

उत्तराखंड : एक करोड़ की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, सिपाही कर रहा था तस्करी

हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस के इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी स्मैक की खेप पकड़ी गई है, जिसे देखकर पुलिस का भी सिर चकरा गया था। नैनीताल जिले के लालकुआं में पुलिस ने एक किलो 75 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपियों में से एक यूपी पुलिस का सिपाही है।

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एक बाइक सवार की तलाशी की। जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस ने जब उन्हें रोकना चाहा तो वो भागने लगे। जिससे पुलिस का शक और गहरा हो गया। कुछ दूर जाने के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया।

आरोपितों से एक किलो से अधिक की स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया एक आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है जिसकी तैनाती बरेली जिले में है। आरोपितों की पहचान अर्जुन पांडे, रविंद्र सिंह और मोरपाल के रूप में हुई है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: क्रिकेट खेल कर लौट रहे किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत मिला शव

देवप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। गुलदार के आतंक से लोगों …

Leave a Reply