Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले हुए 600 शिक्षकों के तबादले निरस्त, मचा हड़कंप

उत्तराखंड : आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले हुए 600 शिक्षकों के तबादले निरस्त, मचा हड़कंप

देहरादून। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक एक दिन पहले शिक्षा विभाग में किए गए 600 से अधिक शिक्षकों के तबादलों को निरस्त कर दिया गया है। इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी की ओर से इस आशय के जारी आदेश में कहा गया है कि चुनाव में आचार संहिता लगने से एक दिन पहले सात जनवरी को माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग में तबादले किए गए थे। राज्य में आठ जनवरी को अपराह्न 3:30 मिनट पर आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई थी। इसके बाद कोई भी कार्मिक नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं कर सकता था।
आदेश में कहा गया है कि इस बीच किसी शिक्षक ने यदि नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर लिया था तो उसे भी निष्प्रभावी माना जाएगा। यानी ऐसे शिक्षकों को भी अपने मूल तैनाती स्थल पर लौटना होगा। इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची है। बताया जा रहा है कि तमाम शिक्षकों ने नए तैनाती स्थल पर रातों-रात पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया था, लेकिन अब उन्हें मूल तैनाती स्थल पर लौटना ही पड़ेगा।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply