Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / विश्व कप में नया रिकॉर्ड : वनडे में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं झूलन

विश्व कप में नया रिकॉर्ड : वनडे में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं झूलन

माउंट मनगनुई। महिला विश्व कप में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। भारत के लिए यह मैच भले ही कुछ खास न रहा हो, लेकिन झूलन गोस्वामी ने इसे अपने लिए यादगार बना लिया है। इस मैच में उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे किए। वो यह कारनामा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।  उल्लेखनीय है कि 39 साल की झूलन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 250 विकेट ले चुकी हैं। वो एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं और अब उन्होंने 250 विकेट लेकर नया कीर्तिमान बनाया है। झूलन ने वनडे के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने 12 टेस्ट में 44 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर पांच विकेट है, जबकि एक मैच में उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 78 रन देकर 10 विकेट रहा है।
झूलन ने टी-20 क्रिकेट में भी 68 मैचों में 56 विकेट झटके हैं और 5.45 की इकोनॉमी से रन दिए हैं। बल्ले के साथ भी उन्होंने 405 रन बनाए हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट से मैच गंवाने के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कमजोर हो गई हैं। इस टूर्नामेंट के चार मैचों में यह भारत की दूसरी हार है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराया था। वहीं पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड की टीम इस विश्व कप में पहला मैच जीती है। 

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply