Monday , April 14 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड रोडवेज में शामिल होने जा रही BS-6 मॉडल की 130 नई बसें, इन 13 डिपो में लगेंगी

उत्तराखंड रोडवेज में शामिल होने जा रही BS-6 मॉडल की 130 नई बसें, इन 13 डिपो में लगेंगी

देहरादून। उत्तराखंड में रोडवेज बसों का सफर अब और आरामदायक होने वाला है। 24 साल बाद अचानक से प्रॉफिट में आए उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 130 नई बसें शामिल होने वाली हैं। ये सभी बसें उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर से पहले उत्तराखंड परिवहन निगम को मिल जाएंगी।

उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) आनंद श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी। बसों का अंतिम निरीक्षण का दौर चल रहा है। उत्तराखंड परिवहन निगम के एमडी ने बताया कि नई बसों का संचालन अधिकतर पहाड़ी मार्गों पर किया जाएगा। बीते कुछ समय से देखने में आया है कि पर्यटकों और लोगों की आवाजाही का दबाव काफी अधिक रहता है। इसीलिए ज्यादातर नई बसों को पर्वतीय रूटों पर चलाने का प्लान है। उत्तराखंड परिवहन निगम अल्मोड़ा, भवाली, रानीखेत, बागेश्वर, काठगोदाम, हलद्वानी, रामनगर, लोहाट, पिथौरागढ़, माउंटेन डिपो, ऋषिकेश, श्रीनगर और कोटद्वार डिपो को नई बसें देने की तैयारी कर रहा है।

इसके अलावा पहाड़ में कुछ नए रूट भी शुरू की जा सकते हैं, जिन पर भी नई बसों को चलाने की तैयारी है। एमडी आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक इस साल 2024 में फरवरी और मार्च में टाटा मोटर को उत्तराखंड परिवहन निगम ने 130 नई बसों को आर्डर दिया था। 9 नवंबर तक सारी बसें उत्तराखंड परिवहन निगम को मिल जाएंगी।

एमडी आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन निगम की टेक्निकल टीम अंतिम निरीक्षण के लिए पहुंच गई है। सभी 130 बसें बीएस 6 मॉडल डीजल की हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम अब पूरी तरह घाटे से उबर चुका है। बीते एक साल में उत्तराखंड परिवहन निगम की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। इसके अलावा जो पैसे यूपी से मिलने थे, वो भी उत्तराखंड परिवहन निगम को मिल चुके हैं, उसी राशि से ज्यादातर कर्मचारियों के वेतन भत्ते दिए गए थे। उत्तराखंड परिवहन निगम अब धीरे-धीरे मुनाफे की और बढ़ रहा है।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …