Friday , December 1 2023
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : अब परिवहन विभाग के कर्मचारी बाइक पर घूमकर काटेंगे चालान

उत्तराखंड : अब परिवहन विभाग के कर्मचारी बाइक पर घूमकर काटेंगे चालान

देहरादून। परिवहन विभाग के कर्मचारी अब बाइर पर भी आपकी चेकिंग करके चालान काट सकेंगे। विभाग ने वरिष्ठ प्रवर्तन पर्यवेक्षकों की शक्तियां बढ़ा दी हैं। इसी के तहत 30 बाइक पर्यवक्षक दलों को परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि जिन शहरों में सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती है, वहीं इन दुपहिया प्रवर्तन दलों को तैनात किया जाएगा।

गौरतलब है कि विभाग ने वरिष्ठ प्रवर्तन पर्यवेक्षकों की शक्तियां बढ़ा दी गई हैं। इसी क्रम में मंत्री चंदन राम दास ने हरी झंडी दिखाकर दलों को रवाना भी कर दिया है। परिवहन मंत्री के अनुसार जहां सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं, वहां इन दलों की तैनाती होगी। इसी कड़ी में देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर, रुड़की रुद्रपुर, हल्द्वानी में चार जबकि कोटद्वार, काशीपुर में दो और टनकपुर में एक व तीन अन्य को अलग शहरों में तैनात किया गया है।

वहीं शासनादेश जारी करते हुए वरिष्ठ प्रवर्तन पर्यवेक्षकों को उत्तराखंड मोटरयान नियमावली 2011 के नियम 229(1) के तहत धारा 177(ए)(मोटर ड्राइविंग से संबंधित नियम, स्पीड, नो पार्किंग आदि), 14(ए,बी,सी,डी,ई,एफ)(दुपहिया पर ट्रिपल राइडिंग, हेलमेट न पहनना, सीट बेल्ट न बांधना, वाहन चलाते हुए मोबाइल का इस्तेमाल आदि), धारा 199(ए)(नाबालिग बच्चों के ड्राइविंग पर कार्रवाई, अभिभावकों पर जुर्माना, बच्चे पर 25 साल तक की आयु तक ड्राइविंग पर प्रतिबंध) और 206 (विभिन्न यातायात संबंधी अपराधों में चालान आदि की कार्रवाई) की शक्तियां दी हैं।

About team HNI

Check Also

Assembly Election 2023: वोटर कार्ड गुम होने पर भी ऐसे डाल सकते हैं वोट, जानिए प्रक्रिया…

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत नक्सल प्रभावित बस्तर …

Leave a Reply