Wednesday , May 31 2023
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत

उत्तराखंड : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत

रामनगर। बैलपड़ाव क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवकों की जान चली गई है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह उधम सिंह नगर के जसपुर से दो युवक बाइक से रामनगर से होते हुए कोटाबाग किसी काम से जा रहे थे। इसी बीच बैलपड़ाव के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, साथ ही अज्ञात वाहन चालक को तलाश रही है।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन सिस्टम (ए.एन.पी.आर) का किया शुभारंभ

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय से परिवहन विभाग द्वारा तैयार किये …

Leave a Reply