श्रीनगर/पौड़ी। उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र से दुखद खबर आई है। यहाँ देर रात हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को चंद्रपुरी रुद्रप्रयाग से दो युवक स्कूटी सवार में सवार होकर श्रीनगर आ रहे थे। इसी बीच श्रीनगर से कुछ दूर पहले बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डैम साइट के पास उनकी स्कूटी ट्रक के पीछे टकरा गयी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और दो लोगों को 108 की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया।
वहीं उपचार के दौरान डॉक्टरों द्वारा दोनों घायल व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। घटना में मृत हुए दोनों युवक अमित कुमार (23) पुत्र नत्थू लाल, निवासी ग्राम गबनी, पोस्ट ऑफिस चंद्रपुरी थाना अगस्तमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग और सुमित कुमार (21) नत्थू लाल की मौत हो गई, जो सगे भाई थे। वहीं श्रीनगर कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।