Sunday , May 12 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / औली के गौरसों टॉप में बर्फ में दबे मिले पर्यटकों की हुई पहचान

औली के गौरसों टॉप में बर्फ में दबे मिले पर्यटकों की हुई पहचान

जोशीमठ। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली के गौरसों टॉप में मृत मिले दोनों पर्यटकों की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान संजीव कुमार गुप्ता (50) पुत्र आरएस गुप्ता, निवासी फ्लैट नंबर 2006, 20वां फ्लोर, भारत मिल एमएचएडीए कांप्लेक्स गणपतराव कदम मार्ग लोअर परेल वेस्ट मुंबई और सींशा गुप्ता (35) निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है। दोनों शवों को सीएचसी जोशीमठ में रखा गया है।एसडीआरएफ पोस्ट जोशीमठ के मुख्य आरक्षी लवकुश ने बताया कि पुलिस से जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम औली से पांच किलोमीटर दूर गोडसू नामक स्थान पर पहुंची। यहां दो शव पड़े मिले। संभवतः ये पर्यटक औली घूमने आए थे। अत्यधिक बर्फ पड़ने के कारण दोनों बर्फ में ही फंस गये और वहीं दबे मिले। कुछ पर्यटकों ने वन विभाग की चौकी में औली के दस नंबर टावर स्थित दो पर्यटकों के पड़े होने की सूचना दी थी। चारों ओर जंगल से घिरा गौरसों बुग्याल इन दिनों बर्फ से ढका हुआ है। यहां रात को ठहरने की कोई सुविधा नहीं है। पर्यटक दिनभर गौरसों बुग्याल में बर्फ का लुत्फ उठाने के बाद रात्रि विश्राम के लिए औली पहुंचते हैं।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply