Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी कार, तीन की मौत, एक घायल

उत्तराखंड : अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी कार, तीन की मौत, एक घायल

हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हरियाणा से हरिद्वार आ रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कि कार में बैठे चारों लोगों में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी से विनय कुमार, हेमंत यादव, रोहित और दीपक कार से हरिद्वार आ रहे थे। बहादराबाद थाना क्षेत्र में पहुंचते ही रघुनाथ मॉल के समीप कार चलती ट्रक से टकरा गई। जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया, जहां हेमंत, रोहित और दीपक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि विनय कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।

थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायल का उपचार चल रहा है। जिसकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। कार और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply