Tuesday , January 21 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में ये मेयर निर्दलीय प्रत्याशी बना चर्चाओं का विषय…

उत्तराखंड में ये मेयर निर्दलीय प्रत्याशी बना चर्चाओं का विषय…

हल्द्वानी। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं, सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हैं। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव में हल्द्वानी कुमाऊं का सबसे बड़ा नगर निगम है। यहां मेयर पद के लिए कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवारों के बीच है। इसके बावजूद बाकी के 8 प्रत्याशी भी जोर-शोर से चुनाव प्रचार और जनसंपर्क में लगे हैं। इस दौरान कुछ रोचक नजारे भी दिख रहे हैं।

दरअसल मेयर के पद का चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी मनोज आर्या इन दिनों हल्द्वानी में चर्चा का विषय बने हुए हैं। मनोज आर्या पेशे से तो पत्रकार हैं, लेकिन मेयर के चुनाव मैदान में उतरकर उन्होंने निर्दलीय ताल ठोकी है। मनोज लोगों के बीच जाकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि वो इस दौरान अपने साथ एक थाली भी ले जाते हैं। इसमें वो चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक मदद मांगते हैं।

हल्द्वानी मेयर प्रत्याशी मनोज आर्या का कहना है कि वह कई सालों से अपनी कलम के माध्यम से सरकार और सिस्टम को जगाने का काम किया। अब वह राजनीति में उतारकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। थाली लेकर पैसे मांगने पर उन्होंने कहा कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह धनबल का प्रयोग कर चुनाव लड़ सकें। इसलिए वो जनता के बीच में जाकर अपने लिए वोट के साथ चुनाव खर्च के लिए पैसे भी मांग रहे हैं। जहां-जहां मनोज आर्या चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं, वहां लोग उन्हें पैसे तो दे ही रहे हैं, कई लोग अनाज और फल भी दे रहे हैं। यही नहीं वोट मांगने के दौरान मनोज आर्या ने अपने नारे भी दिए हैं। उनके नारे हैं-

मैं नेता नहीं बेटा हूं

साथ निभाऊंगा रोज, नाम है मेरा मनोज

झूठ न मक्कारी, अब जनता की बारी

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …