अल्मोड़ा। उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन पर्वतीय इलाकों मे तेंदुए ,गुलदार के हमले बढ़ते जा रहे है जिसके चलते अभी तक कई सारे लोग गुलदार व तेंदुओ के हमले से मौत के घाट उतर चुके है। इतना ही नही बल्कि गुलदार के हमलों के चलते कई सारे क्षेत्रों में दहशत का माहौल भी बना हुआ है।
आठ लोगों पर किया हमला
दरअसल अल्मोड़ा के स्याल्दे -देघाट क्षेत्र में बीते रविवार को तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है। तेंदुए ने एक ही दिन में अलग-अलग जगहों पर आठ लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। श्रमिकों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचें जिसके बाद तेंदुआ वहां से भाग निकलें दोनों श्रमिकों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू की।
वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश कर ही रही थी कि कुछ ही देर में सूचना मिली कि खल्डुआ गांव के पास बाजार में तेंदुए ने धूप में बैठे तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जिसके बाद वन अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। वन विभाग की टीम सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। तब तक आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा चुके थे। वही देर शाम बरंगल गांव में भी तेंदुए ने तीन लोगों पर हमला बोल दिया।
तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू सेंटर भिजवाया
ग्रामीणों ने तेंदुए को घेरने की कोशिश की। जिसके बाद तेंदुआ थकान की वजह से सड़क के किनारे बेसुध होकर गिर गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर अल्मोड़ा स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। बताया जा रहा है तेंदुए ने जिन लोगों पर हमला किया था। फिलहाल सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है।