Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: बरातियों से भरा वाहन खाई में गिरा, दो की मौत

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: बरातियों से भरा वाहन खाई में गिरा, दो की मौत

चंपावत। जिले के लोहाघाट में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहाँ एक बरात का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को चंपावत जिले के टनकपुर से लोहाघाट के सुनकुरी क्षेत्र की ओर बारातियो को लेकर जा रही जीप संख्या UK06 bj/2310 पुलहिंडोला के बिल्दे धार पहुँचते ही अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसके चलते दो लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन बाराती गंभीर रूप से घायल हुए है।

घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन की टीम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने सभी घायलों का खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया तथा स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं मृतको के शव को पुलिस ने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …